नगर पालिका चेयरपर्सन के पुत्र शाहनवाज खलील ने फ़ीता काटकर किया उद्घाटन!
नगीना – धामपुर रॉड स्थित तड़का रेस्टोरेंट के निकट शिवालय हेल्थ केयर का उद्घाटन पालिका चेयरपर्सन के पुत्र शाहनवाज खलील ने फ़ीता काटकर किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि नगर में स्वास्थ्य को लेकर भारी कमी है ऐसे मौके पर हमारे शहर के बीच में एक एमबीबीएस डॉक्टर होना भी एक बड़ी गर्व की बात है इस अस्पताल के खुलने से नगीना व जिले के बाहर नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि इस अस्पताल में ह्रदय रोग विशेषज्ञ से लेकर बाल रोग विशेषज्ञ तक के डॉक्टरों की सुविधा उपलब्ध मिलेगी इसी के साथ सीएचसी में तैनात डॉ. आशीष अहलावत भी इस अस्पताल में समय निकालकर ओपीडी लगाकर जरनल फिजिशियन का कार्य किया करेंगे! जिससे लोगों को सीएचसी में जाना नहीं पड़ा करेगा! इस मौके पर शाहनवाज खलील, शेख इरशाद, अहमद, रईस कुरैशी, जमील अहमद, डॉ. आनंद गहलोत, डॉ. चंद्रपाल सिंह, डॉ. महिपाल सिंह, अफजाल कुरेशी, जहीर कुरैशी, पीके बिश्नोई,डॉ अंजू बिश्नोई, डॉ अनिल पवार ब अस्पताल प्रबंधक डॉ राजकुमार सहित डॉ. जाहिर खान आदि स्टाफ़ के दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Also read