फरीदाबाद में अवैध शराब समेत कार जब्त

0
91

पुलिस को देखकर गाड़ी छोडक़र भागा चालक; दिल्ली जा रहा था आरोपी

सूरजकुंड में पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से 62 पेटी अवैध शराब बरामद की है। आरोपी चालक गाड़ी को छोडक़र मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी के नंबर की जांच की, तो सामने आया कि यह गाड़ी हरप्रीत कौर निवासी विष्णु गार्डन नई दिल्ली के नाम है। पुलिस द्वारा गाड़ी मालिक से पूछताछ करके आगे कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में शराब भरकर फरीदाबाद से दिल्ली लेकर जाएगा। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने खोरी गांव में नाका लगाया। जहां थोड़ी देर बाद आरोपी गाड़ी लेकर पहुंचा। लेकिन वह पुलिस को देखकर वह गाड़ी को मौके पर छोडक़र भाग गया। पुलिस के चेक करने पर गाड़ी से 62 पेटी अवैध शराब बरामद हुई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here