कप्तान दिनेश कार्तिक ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 जीतने के बाद दिया बयान

0
227

अहमदाबाद।  (Ahmedabad ) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी  (Syed Mushtaq Ali Trophy) 2021 का फाइनल मुकाबला रविवार 31 जनवरी को यहां के मोटेरा स्टेडियम  (Motera Stadium ) में खेला गया था, जिसमें तमिलनाडु  (Tamil Nadu )की टीम का सामना बड़ौदा ने किया था, लेकिन जीत दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की कप्तानी वाली तमिलनाडु  (Tamil Nadu ) को मिली थी। इस जीत के बाद कप्तान कार्तिक (Karthik) ने कहा है कि वह अपने राज्य की क्रिकेट को आगे लेकर जाना चाहते हैं। कार्तिक  (Karthik) ने ये भी बताया है कि कैसे तमिलनाडु (Tamil Nadu ) से इंटरनेशनल क्रिकेटर (International cricketer) निकल रहे हैं

तमिलनाडु  (Tamil Nadu ) ने रविवार (Sunday) को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी  (Syed Mushtaq Ali Trophy )के फाइनल में बड़ौदा  (Baroda ) को सात विकेट से हराकर खिताब जीता। बाबा अपराजित (Baba Aparajit)  ने तमिलनाडु  (Tamil Nadu ) को 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए 29 रनों की नाबाद और मैच जिताऊ पारी खेली। 2019-20 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy)  के फाइनल में दिनेश कार्तिक  (Dinesh Karthik) की कप्तानी वाली टीम को कर्नाटक  (Karnataka ) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन यह टीम मौजूदा संस्करण  (version) में अंतिम बाधा  (Final hurdle ) पार करने में सफल रही।

कप्तान कार्तिक (Karthik) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन (presentation)  में कहा, “वास्तव  (Reality )में हमें पिछले साल निराशा हाथ लगी थी। हमने कुछ वास्तव (Reality) में अच्छी क्रिकेट खेली है और हम पूरे टूर्नामेंट  (Tournament ) में काफी अच्छे रहे हैं। सिर्फ यह तथ्य  (Fact )कि भारतीय टीम में नटराजन  (Natarajan )और वाशिंगटन (Washington)  सुंदर जैसे खिलाड़ी हैं, वे लोग पिछले साल हमारे लिए यह टूर्नामेंट (Tournament) खेल रहे थे। बस उन खिलाड़ियों को वहां देखने के बाद मुझे यकीन है कि कुछ और खिलाड़ी भी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। पूरे सीजन में कई अच्छे प्रदर्शन हुए हैं। हम देश के लिए खेलने के लिए क्रिकेटरों का उत्पादन (production)  करने में सक्षम (capable)  हैं, यह हमेशा अच्छा करने वाली टीम का संकेत है। आप समय की अवधि में अपने क्रिकेट को समझते हैं।”

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here