कैंडल मार्च में पत्रकार साथियों, शिक्षकों, अधिवक्ताओं, डाक्टरों, इंजीनियरों, कर्मचारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं, सांस्कृतिक संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थानों तथा विभिन्न विभागों के संगठनों से कैंडल मार्च में शामिल होने का आह्वान
पहलगाम की आतंकी घटना में मारे गये लोगों को कैंडल मार्च निकालकर आज दिया जायेगा श्रद्धांजलि
गोरखपुर। मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के तत्वावधान में आज शाम 5 बजे शास्त्री चौक से लेकर इंदिरा बाल विहार तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार अरविंद राय ने दी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद समाज के लिए ऐसा अभिशाप है जिसका मूल नाश ही एक और एकमात्र विकल्प है समाज पर यह धब्बा है जिसका मिट जाना नितांत आवश्यक है, पहलगाम में घटी आतंकी घटना हमें सोने नहीं दे रही हैं वहां शहीद हुए लोगों की आत्मा हमें झकझोर रही हैं। उनके परिवारों की कतार निगाहें हमसे सवाल कर रही हैं क्या इन दरिंदों को ऐसे ही छोड़ दिया जाए, क्या यह दहशतगर्द ऐसे ही बचकर निकल जाएंगे। क्या इन दहशतगर्दों को सजा नहीं मिलेगी। हर देशवासी को पूरा विश्वास है कि इन सवालों का जवाब मिलेगा। दहशतगर्दों को सजा मिलेगी, हमारे जवान इन्हें ऐसी सजा देंगे कि उनकी रूह तक कांप जाएगी। पहलगाम में शहीद हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए और देश के वीर जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति आज शाम 5 बजे शास्त्री चौक से लेकर इंदिरा बाल विहार तक कैंडल मार्च निकालेगी। उन्होंने सभी पत्रकार साथियों, शिक्षकों, अधिवक्ताओं, डाक्टरों, इंजिनियरों, कर्मचारियों, सामाजिक संस्थाओं, सांस्कृतिक संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थानों तथा विभिन्न विभागों के संगठनों से कैंडल मार्च में शामिल होने का आह्वान किया है।