महोबा। उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के अंतर्गत पिछले 08 वर्षों में पूर्ण होने वाले महत्वपूर्ण कार्यों व विभिन्न जन कल्याणकारी परियोजनाओं के संबंध में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत एसपी पलाश बंसल के निर्देश में जनपद महोबा के ऐतिहासिक कीरत सागर के आल्हा मंच पर उ.प्र. आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा में जनपद महोबा से चयनित अभ्यर्थियों का उ.प्र. पुलिस परिवार में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस दौरान म.उ.नि. शिबांगी गुप्ता द्वारा सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में प्रथम रैंक पाने वाले अभ्यर्थी योगेन्द्र सिंह, और प्रदेश में पांचवी रैंक हासिल करने वाले महिला अभ्यर्थी पूजा से उनके जीवन संघर्षों और चुनौतियों परीक्षा के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रश्नोत्तर कार्यक्रम का पॉडकास्ट किया गया है, इस पॉडकास्ट का उद्देश्य उ.प्र. पुलिस भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के परीक्षा के सम्बन्ध में अनुभवों, चुनौतियों और पुलिस प्रशासन द्वारा किये गये इंतजामों को जनता तक पहुंचाना है, जिससे युवा पीढी प्रेरित हो और वह नई ऊर्जा के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में मेहनत कर सफलता हासिक कर सकें।
इस पॉडकास्ट के दौरान अभ्यर्थियों से विभिन्न प्रकार के प्रश्न जिनमें उनका नाम, उनकी पृष्ठभूमि, किस तरह और कहां से तैयारी की, पुलिस सेवा में क्यों आना चाहते हैं, उनकी परीक्षा केन्द्र में पुलिस प्रशासन द्वारा कैसी व्यवस्थाएं की गयी, पुलिस भर्ती परीक्षा के बारे में क्या कहना चाहेंगे,पुलिस विभाग के बारे में क्या कहेंगे, प्रेरणा श्रोत, समाज सेवा का दृष्टिकोण इत्यादि से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये।
इस दौरान अभ्यर्थियों ने कहा कि पुलिस सेवा हमें अवसर प्रदान करती है, इसके माध्यम से हम बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते हैं। हम लोगों का जहां भी परीक्षा केन्द्र था वहां पर पुलिस प्रशासन द्वारा अभ्यर्थियों के लिए विशेष प्रबन्ध किये गये थे। बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों में हेल्पडेस्क बनाये गये थे, रुकने व ठहरने के लिए भी अच्छी व्यवस्था की गयी थी। महिला अभ्यर्थियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया, उनके ठहरने व रुकने के लिए अलग प्रबन्ध था। परीक्षा केन्द्र पर पुलिस प्रशासन का सहयोग निर्विघ्न भर्ती परीक्षा कराने में रहा, किसी भी स्तर पर कोई भी अनियमितता नहीं रही, समय से रिजल्ट आ गया ।
पुलिस विभाग में आकर हम सुशासन व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरे तन-मन से प्रयास करेंगे और अपना पूरा 100% देंगे। हम अपना, अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करेंगे और जीवन में कुछ अच्छा कर जायेंगे। इस दौरान महिला थानाध्यक्ष सुषमा चौधरी, उ0नि0 शिबांगी गुप्ता, उ0नि0 शिवांगी प्रजापति सहित लगभग 250 की संख्या में पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल महिला एवं पुलिस अभ्यर्थी व उनके परिवारीजन के अतिरिक्त कोचिंग संचालक, ट्रेनिंग संचालक इत्यादि लोग मौजूद रहे।