प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने की हाफिज ए मिल्लत के मजार पर की चादर पोशी

0
58

 

अवधनामा संवाददाता

मुबारकपुरआजमगढ़। बदायूं के पूर्व सांसद तथा आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने हाफिज ए मिल्लत के मजार पर की चादर पोशी
मुबारकपुर अरबी यूनिवर्सिटी अल जामिया तुल अशरफिया मे हाफिज ए मिल्लत की मजार पर सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने चादर पोशी कर अपनी जीत की दुआ मांगी बताते चलें कि सपा प्रत्याशी अपना नामांकन करने के बाद मुबारकपुर पहुंचकर अल जामिया तुल अशरफिया मैं हाफिज ए मिल्लत की मजार पर चादर पोशी की इसी दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि आजमगढ़ की जनता का सदस्य सपा के साथ प्यार रहा और दसों विधानसभा में सपा ने अपनी जीत दर्ज की यह आजमगढ़ के लोगों का एहसान है और मुझे पूरा विश्वास है कि मुझे भी आजमगढ़ की जनता प्यार के साथ जीत दिलाएगी उन्होंने इशारों इशारों में पूछे जाने पर भारतीय जनता पार्टी से अपना प्रतिद्वंदी माना।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here