निरस्त हो चुके पट्टे को कराया जाए कब्जा मुक्त

0
176

अवधनामा संवाददाता
 प्रधानमंत्री आवास लाभा​र्थियों में वितरित की गई चॉबी

सोनभद्र/ब्यूरो। राबर्ट्सगंज विकास खंड के बेठिगांव निस्फ ग्राम पंचायत में सोमवार को आयोजित ग्राम समाधान दिवस में अतिक्रमण और रास्ता का मुद्दा छाया रहां। निरस्त हो चुके पट्टे की जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की गई। ग्रामीणों ने बताया कि कई स्थान पर नाली और रास्ता को ब्लॉक करके अतिक्रमण कर लिया गया है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम समाधान दिवस में क्षेत्रीय लेखपाल से रास्ता एवं अतिक्रमण की समस्या दूर करने की मांग की गई। ग्राम समाधान दिवस में जिला कृ​षि अ​धिकारी डा.हरिकृष्ण मिश्र को नोडल अ​धिकारी नियुक्त किया गया था। मगर किसी कारणवध नोडल अ​धिकारी ग्राम समाधान दिवस में नहीं पहुंच सके। ग्राम पंचायत अ​धिकारी दिनेश गिरि, ग्राम प्रधान प्रतिनि​धि अनूप तिवारी, लेखपाल नमिता गुप्ता की देख रेख में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया। गांव के आलोक चौबे ने अपनी बिटिया की जन्म प्रमाण पत्र के संबंध में आवेदन किया। वहीं मनीष ने खेत में जाने के लिए रास्ते का मुद्दा उठाया। बताया कि रास्ता न होने से उसे खेत की जोत कोड में दिक्कत आ रही है। इस दौरान ग्रामीणों ने निरस्त हो चुके पट्टे को कब्जा मुक्त कराने की आवाज उठाया। इस पर ग्राम प्रधान प्रतिनि​धि ने लेखपाल से सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने पर जोर दिया। आवास लाभाथी्र
सविता पत्नी सुरेश, सविता पत्नी दरोगा, तेजबली पुत्र स्व.सोतई, राजेश पुत्र राजमनी, बबलू पुत्र बेचू को आवास की चॉबी वितरित ​की गई इस मौक़े पर पंचायत सहायक शिल्पा तिवारी उपेन्द्र मौर्या अमरनाथ चौबे राम जीयावन रविन्द्र सहित सौकडो ग्रामीण मौजूद रहे

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here