रोगियों की मदद को केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने लगाया रक्तदान शिविर

0
141

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। रोगियों की मदद के लिए केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 50 बैंक कर्मियों ने स्वेच्छा से रक्तान किया।
जिला चिकित्सालय के रक्तकोष में एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर का शुभारंभ नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने रिबन काटकर किया। शिविर का उद्देश्य गरीब, बेसहारा व जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त की पूर्ति करना रहा। जिससे शहर में रक्त की कोई कमी ना रहे। पार्षद मंसूर बदर ने सभी को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि रक्तदान महादान है और यह हमें अवश्य करना चाहिए क्योंकि रक्तदान की कमी से किसी भी मरीज को कभी कोई परेशानी ना हो इसलिए समय-समय पर लोगों को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान में मुख्य रूप से सहारनपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष आदेश कुमार धारिया, सचिव तुषार जैन, अमित बंसल, अर्पित जैन, अर्पित आदि लोग मौजूद रहे। रक्तदान करने वालों में अंकुश सिसोदिया, अमित, रजत, मयंक, अर्पिता, अनव सहित लगभग 50 लोगों ने रक्तदान किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here