अवधनामा संवाददाता
रामसनेहीघाट बाराबंकी। बनीकोडर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सनौली में बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित कर उन्हें ठंढ से बचाने की कोशिश की जा रही है। शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम सनौली, पूरेचुरई, बकौली आदि सहित अन्य गांवों में सैकड़ों जरुरतमंदों में गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। सनौली स्थित रामदीन कलावती एजूकेशन इंस्टीट्यूट, सनौली के बच्चों को तथा बुजुर्गों को गर्म कपड़े वितरण किए गए। संस्था के अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने बताया कि यह गर्म और अच्छे किस्म के कपड़ों को लखनऊ आदि के दान प्रेमियों द्वारा दान प्राप्त करके एकत्र किया गया है संस्था की टीम लगातार जरूरतमंद परिवारों में जाकर ठंढ़ से बचने के लिए यह गर्म कपड़े दे रही है। प्रबंधक राजेश कुमार ने संस्था को धन्यवाद दिया। साथ ही विकास खंड सिद्धौर के ग्राम सुसवाई में गरीब, जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने अपने पसंद के गर्म कपड़े प्राप्त किए संस्था के सचिव विनोद कुमार अखिलेश कुमार,समूह सखी श्रीमती सरोज कुमारी, रेशमा, बुधराम, राजीव कुमार, राहुल कुमार, आदि गर्म कपड़ा वितरण कार्यक्रम में मौजूद रहे।