अवधनामा संवाददाता
खैरेटवा, कुशीनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विकास खंड कप्तांगन के ग्राम सभा सिंघाड़ी बाजार में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह तथा विकासखण्ड के सभी विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया।
इस मौके और उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकारी योजनाओं और लाभ को जन जन तक पहुंचाना है, उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को व्यक्ति विशेष को परे रख कर श्रद्धा भाव से समाज को सरकार से सीधा जोड़ा जा रहा है जिससे हर एक व्यक्ति को लाभान्वित किया जा रहा है। जैसे फ्री गैस, आयुष्मान कार्ड, नरेगा, पांच किलोग्राम पर यूनिट मुफ्त राशन किसानों को सहयोग धनराशि, पेंशन इत्यादि जो पूर्व की सरकारों में सम्भव न था। उसके पश्चात विकसित भारत संकल्प यात्रा एलईडी वैन का स्वागत किया गया जिसके माध्यम से योजनाओं के बारे में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वास्थय विभाग, पशु पालन विभाग, कृषि विभाग सहित तमाम विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत सचिव मुन्ना लाल विश्वकर्मा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान धर्मेंद्र शर्मा द्वारा किया गया।और लाभान्वित ग्राम वासियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया,साथ ही ग्राम सभा में बने पंचायत भवन का उद्घाटन मुख्य अतिथि के द्वारा फीता काटकर किया गया और कार्यक्रम में सम्मलित सभी लोगों को मिष्ठान खिलाकर जलपान कराया गया।