प्रधान व सचिव की अगुआई में चला अभियान
बांदा। महुआ विकास खंड की ग्राम पंचायत बडेहा स्योढ़ा में गांव को प्लास्टिक व पालीथिन मुक्त बनाने के लिए ग्राम प्रधान प्रदीप द्विवेदी व पंचायत सचिव बीरेंद्र द्विवेदी की अगुवाई में सफाई अभियान चलाकर प्लास्टिक व पालीथिन का कचरा इकट्ठा कर उसे प्लास्टिक बैंक में एकत्र किया। साथ ही गांव की गलियों व सार्वजनिक स्थानों में झाड़ू लगाकर सफाई कराई गई। अभियान में रोजगार सेवक बुद्ध विलाश व पंचायत सहायक सहित ग्रामीणों ने प्रधान व सचिव के साथ श्रमदान किया। प्रधान प्रदीप द्विवेदी व सचिव बीरेंद्र द्विवेदी ने कहा कि चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त व जिलाधिकारी की प्रेरणा से गांव को प्लास्टिक व पालीथिन मुक्त बनाने सहित ग्राम पंचायत बडेहा स्योढ़ा व उसके राजस्व गांव अमृतपुर खेरवा को स्वच्छ व सुंदर गाव बनाने का अभियान शुरू किया गया है। जो आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस दौरान ग्रामीण व सफाई कर्मी मौजूद रहे।