संचारी रोग नियंत्रण के लिए अभियान का हुआ शुभारंभ

0
25

महराजगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर में मंगलवार को विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने

संचारी रोग नियंत्रण माह व दस्तक अभियान का उद्घाटन किया तथा हरि झंडी दिखा कर संचारी रोग नियंत्रण के प्रचार वाहन को रवाना किया।

सदर विधायक श्री कन्नौजिया ने कहा कि  इस अभियांन के सफल संचालन के कारण ही आज हमारा तराई का जिला जेई एईएस जैसी खतरनाक बीमारियों से काफी हद तक सुरक्षित हो गया है । सीएमओ श्रीकांत शुक्ला ने समीक्षा करते हुए मातृ मृत्यु तथा शिशु मृत्यु को रोकने  हेतु सभी योजनाओं को ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाने को कहा।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ उमेश चंद्रा ने सभी कर्मचारियों से  जनता से इसका प्रचार प्रसार करने हेतु कहा ।कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह ने उपस्थित एएनएम, आशा से कहा कि गांव की जनता को संचारी रोग  के बारे मे पूरी जानकारी दे तथा इससे बचाव हेतु उपायों के बारे मे पूरी जानकारी दें । आज के उद्घाटन के अवसर पर ए सीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ राकेश कुमार डॉ प्रदीप कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ वीरेंद्र आर्या, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ के पी सिंह, डॉ वीवी सिंह , डॉ नीरज कन्नौजिया, अनिल कुमार, कौलेश्वर, बीपीएम सूर्य प्रताप सिंह, फिरोज, फार्मासिस्ट आशुतोष त्रिपाठी सहित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here