स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए चला अभियान, किया जागरूक

0
355

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी। उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 02 से 08 अक्टूबर के मध्य आयोजित किये जा रहे “स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से प्राथमिक विद्यालय, ग्राम-निजामपुर रामदास में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ।विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीपेन्द्र कुमार सिंह ने भी स्वच्छता के प्रति उपस्थित ग्रामीण जनता को विस्तारपूर्वक जागरूक किया तथा उपस्थित समस्त ग्रामीणों से अपने ग्राम को स्वच्छ बनाने की अपील की।विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में आम जनमानस द्वारा फैलाई जा रही गंदगी से होने वाली बीमारियों एवं उनसे होने वाले नुकसानों के सम्बन्ध में प्रभारी प्रधानाध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय, नायब तहसीलदार, लेखपाल, ग्राम प्रधान ने विस्तारपूर्वक जागरूक किया। शिविर में अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीपेन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय, नायब तहसीलदार दिनेश कुमार, कानूनगो नाथूराम, लेखपाल रमाकान्त मिश्रा, असिस्टेन्ट लीगल डिफेन्स काउन्सिल सौरभ त्रिपाठी, आशीष वर्मा, ग्राम प्रधान अजय वर्मा, ग्राम रोजगार सेवक मनोज वर्मा एवं ऑगनबाड़ी कार्यकत्री मंजू दुबे उपस्थित रही। उक्त आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में लगभग 20 महिलाये, 50 पुरूष,लगभग 25 बच्चे एवं 20 वरिष्ठ नागरिक कुल 115 लोग लाभान्वित हुए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here