रेलमार्ग दोहरीकरण को लेकर चला अभियान, बलपूर्वक हटाये गए अवैध कब्जे

0
200
अवधनामा संवाददाता
मसौली बाराबंकी। लखनऊ अयोध्या रेलवे मार्ग के दोहरीकरण को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे और जिला प्रशासन की टीम ने रेलवे की भूमि का अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाया। बुलडोजर चलाकर रेल तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवानों की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया। इस कार्रवाई की सूचना रेलवे द्वारा पूर्व में ही अतिक्रमणकारियों को दी जा चुकी थी।
मंगलवार को रेलवे विभाग के एक्सईन राकेश कुमार पांडेय, राहुल जावेरेलाल, नायब तहसीलदार केपी सिंह, राजस्व निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय, हल्का लेखपाल हरिश्चंद्र वर्मा की अगुवाई में आरपीएफ एव स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में सफदरगंज रेलवे क्रासिंग से मुश्कीनगर के बीच रेलवे की जमीन पर बनी दुकानो व  घरो को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने का काम तय समय पर शुरु हुआ। इसकी शुरुआत सुबह के करीब 10 बजे से किया गया। इससे पूर्व दुकानदारों तथा रेलवे की जमीन पर अवैध रूप कब्जा जमाए लोगों को अपने सामानों को हटा लेने की चेतावनी दी गई थी। अतिक्रमणकारियों पर चल रही कार्रवाई के कारण पूरे दिन आसपास के इलाका में गहमागहमी का माहौल बना रहा। वहीं, इस कार्रवाई को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। अधिकारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। दोबारा अतिक्रमण करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रेलवे मार्ग के दोहरीकरण कार्य के लिए मंगलवार को चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान में रेलवे लाइन के किनारे बनी मस्जिद एव मदरसा भी आने के कारण मस्जिद कमेटी के सदस्यों की सहमति से दीवार हटाई गयी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here