वोटर आईडी से आधार कार्ड को लिंक कराने को तीसरी बार लगा कैंप।

0
118

 

अवधनामा संवाददाता

चोपन/सोनभद्र भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नगर के सभी बूथों पर रविवार को तीसरी बार कैम्प लगाया गया। जहां पर बीएलओ ने नये नाम जोड़ने व मृतकों के नामों को काटने का काम भी किया गया। वही बीएलओ ने सभी मतदाताओं के आधार कार्डों को एकत्र कर वोटर आईडी से लिंक किया। रविवार को नगर के सभी बूथों पर आधार कार्ड एकत्रीकरण करने के लिए विशेष कैंप का आयोजन तीसरी बार किया गया । जिसमे बीएलओ के द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से पहचान पत्र को आधार से लिंक किया गया। मतदाताओं का अब पहचान पत्र आधार से लिंक किया जाएगा। इसको लेकर बूथ स्तर पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है ताकि मतदाताओं को आसानी से पहचान सुनिश्चित किया जा सके। इस बाबत उप निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक सूची में आधार को जोड़ने एवं प्रमाणीकरण के लिए स्वैच्छिक आधार पर निर्वाचकों से आधार संग्रहण करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसके आलोक में कार्य लगातार जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचकों से आधार डाटा के संग्रहण का प्रमुख उद्देश्य निर्वाचक सूची में पंजीकृत निर्वाचकों की पहचान को सुनिश्चित करना एवं प्रमाणीकरण करना है। इसमें निर्वाचक द्वारा अपना आधार से संबंधित जानकारी स्वैच्छिक रूप से उपलब्ध करायी जायेगी। इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह,बीएलओ गीता,उषा देवी,तारा देवी,अंजली देवी,सरिता देवी,प्रतिमा देवी,आशा देवी,विन्ध्वासिनी देवी,मधु,विशाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here