Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshbandaसुशासन सप्ताह के तहत शिकायतों के निवारण हेतु लगाया गया कैंप

सुशासन सप्ताह के तहत शिकायतों के निवारण हेतु लगाया गया कैंप

अवधनामा संवाददाता

बबेरू/बांदा। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत बेर्राव गांव में सरकार के द्वारा चलाए जा रहे, आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर सुशासन सप्ताह के तहत पंचायत भवन में एक विशाल कैंप लगाया गया है, जिसमें कमासिन विकासखंड क्षेत्र के खंड विकास अधिकारी सहित समाज कल्याण विभाग, उप जिलाधिकारी पहुंचकर आए हुए फरियादियों की समस्या सुनी । उसके बाद गांव के विद्यालय और गौशाला पर भ्रमण कर निरीक्षण किया।
मामला बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड कमासिन के बेर्राव गांव का है। जहां पर आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर सुशासन सप्ताह के तहत आज लोके शिकायतों के निवारण हेतु कैंप लगाया गया। जिसमें बबेरू उप जिलाधिकारी रावेद्र सिंह की अध्यक्षता पर शुरुआत की गई, इस कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी अमित कुमार यादव, सहित समाज कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। वही ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर अपनी फरियाद सुनाई, जिसमें जन निस्तारण के लिए शौचालय ,वृद्धा पेंशन ,विकलांग पेंशन ,आवास की शिकायतों आई जिसमें उपजिलाधिकारी रावेंद्र सिंह के द्वारा सभी शिकायतों को निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया, कि जल्द से जल्द इन लोगों की समस्या का समाधान किया जाए। वही इन सभी शिकायत पत्र लेने के बाद बबेरू उप जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ गांव में बनी अस्थाई गौशाला एवं प्राथमिक विद्यालय नवीन का भ्रमण का निरीक्षण किया। और जो कमियां पाई गई, उनको सही करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है। इस मौके पर कमासिन ब्लाक प्रमुख रावेद्र गर्ग, एडीओ पंचायत कमासिन जे ई एम आई समाज कल्याण अधिकारी महिला समूह की निधि गुप्ता, खाद रसद विभाग से सप्लाई स्पेक्टर, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर अमिता श्रीवास्तव, मधु शुक्ला सहित ग्राम प्रधान रज्जू देवी, प्रधान प्रतिनिधि राम मूरत यादव, उमानंद सिंह एवं ग्राम पंचायत अधिकारी प्रमोद कुमार, राम प्रताप यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular