विद्युत भोक्ताओ को एक मुश्त समाधान योजना के तहत लगाया शिविर

0
47

जैदपुर  बाराबंकी। तमाम बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा व छूट हेतु विद्युत वितरण उपखंड  जैदपुर में एक मुश्त समाधान योजना पर दिया जा रहा है जमकर जोर, लोगों की जानकारी हेतु लगातार प्रचार होने के साथ अधीकारी भी कर रहे हैं आम जनता से अपील। जानकारी के अनुसार विद्युत वितरण उपखंड 33/11 जैदपुर पर एक मुश्त समाधान योजना के संबंध में  लगातार प्रचार प्रसार जारी है कार्यकर्ता हर मोहल्ला में घर घर जाकर जहां एक तरफ इस बड़ी योजना में सामिल होकर लाभ उठाने की बात बताकर लोगों को जागरूप कर रहे हैं वहीं एस डी संदीप सिंह भी तमाम विघुत उपभोक्ताओं से इस योजना का लाभ उठाने की अपील करते नजर आ रहे हैं। जबकि जूनियर इंजीनियर मिर्जा प्रवेज हुसैन भी एक मुश्त योजना के लाभ हेतु लोगों को सुझाव देते देखें जा रहे है । एस डी ओ संदीप सिंह ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना (ओ,टी,एस) के बारे में बताया और निर्देश दिए कि प्रत्येक कर्मचारी एक मुक्त समाधान योजना (ओ,टी,एस का प्रचार प्रसार अपने-अपने फीडर पर करें और बकायेदारों को एक  मुफ्त समाधान योजना (ओ,टी,एस) के बारे में बताएं और ज्यादा से ज्यादा बकायेदारों का बिल जमा करा कर इस योजना का लाभ दिलाए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here