उदोतपुरा गांव में ओटीएस योजना के तहत लगाया गया कैंप।

0
64
उरई (जालौन)। बिजली विभाग के बकाएदारों को लाभ दिलाने के लिए ओटीएस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर पंजीकरण कराए जा रहे हैं साथ ही बकाएदारों से वसूली भी की जा रही है।
बिजली विभाग के बकाएदारों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा ओटीएस योजना लागू की गई है। जिसके तहत उपभोक्ताओं को ब्याज में माफी दी जा रही है। इसका लाभ लेने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही बिजली विभाग भी कैंप लगाकर लोगों को इस योजना के तहत पंजीकरण कराने के लिए प्रयास कर रहा है।  ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम उदोतपुरा और भदवां में कैंप लगाया गया। उदोतपुरा गांव में लगाए गए कैंप के माध्यम से एसडीओ रामसुधार ने ग्रामीणों को बताया कि ओटीएस योजना के माध्यम से बकाएदार ब्याज में छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। एकमुश्त बकाया जमा करने पर शत प्रतिशत ब्याज में छूट प्रदान की जाएगी। इसके अलावा किस्तों में भी बकाया धनराशि जमा की जा सकती है। इसमें भी उन्हें किस्तों के आधार पर छूट का लाभ मिलेगा। उदोतपुरा गांव में लगाए गए कैंप में 45 हजार रुपये की वसूली की गई। साथ ही 40 बकाएदारों के भी कनेक्शन काटे गए। इसी तरह ग्राम भदवां में जेई राजकुमार वर्मा के नेतृत्व में कैंप लगाया गया। जिसमें बकाएदारों से 30 हजार रुपयों की वसूली गई साथ ही 35 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। इस दौरान एक सैकड़ा से अधिक उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना में अपना पंजीकरण कराया। एसडीओ ने कहा कि काटे गए कनेक्शन बिल जमा करके ही जुड़वाएं। चोरी से कनेक्शन जोड़ने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक उपभोक्ताओं से इस योजना का लाभ लेने की अपील की है। इस मौके पर जेई नवीन कंजौलिया, केके कुशवाहा, रज्जाक खान, रामनेश, मनोज परिहार, बालकिशन, अजीत तिवारी, पुण्य प्रताप, अनवर खान आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here