कैम्ब्रिज एजुकेशन लैब ने भारतीय स्कूल ओनर्स के लिए फिनिश एजुकेशन मॉडल लॉन्च किया

0
214

 

लखनऊ। भारतीय मूल के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी एल्यूमी सुयश भट्ट द्वारा स्थापित एक एडटेक स्टार्टअप, कैम्ब्रिज एजुकेशन लैब ने फिनलैंड एजुकेशन एक्सप्लोरेशन प्रोग्राम शुरू करने के लिए नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल एलायंस (एनआईएसए) के साथ सहभागिता की है। इस नई और एक बड़ी पहल में 24 भारतीय स्कूल ओनर्स ने 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर, 2023 तक फिनलैंड के हेलसिंकी और तुर्कू की यात्रा की। इन 24 स्कूलों में से 10 स्कूलों ने आगरा और इटावा सहित उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। कैम्ब्रिज एजुकेशन लैब के संस्थापक श्री सुयश ने इंडियन एजुकेशन सिस्टम को और बेहतर बनाने की इस पहल के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि ‘‘स्टूडेंट्स, शिक्षक, और भारतीय स्कूल कम्युनिटी के सभी हितधारक के लिए विकसित किए जा रहे कई हाउसिंग और ऑनलाइन कार्यक्रमों के माध्यम से फिनलैंड प्रोग्राम इंडियन एजुकेशन सिस्टम को बदलने की दिशा में हमारा पहला कदम है।’’कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण यह था कि फिनिश एजुकेशन सिस्टम में टेक्नोलॉजी को कैसे इंटीग्रेट किया जाता है, जिससे स्टूडेंट्स के लिए आकर्षक और गहन सीखने के अनुभव तैयार होते हैं। एनआईएसए के प्रेसिडेंट डॉ. कुलभूषण शर्मा ने कहा कि ‘‘इस यात्रा ने हमारे स्कूल के नेताओं को यह देखने का मौका दिया कि कैसे आधुनिक उपकरण और सिस्टम शिक्षा में व्यापक बदलाव ला सकते हैं, जिससे भविष्य की झलक मिलती है।’’फिनिश एजुकेशन मॉडल ने भारतीय शिक्षकों के लिए एक
कार्यक्रम के बाद अगले कुछ दिनों में प्रारंभिक शिक्षा, प्राइमरी शिक्षा, हाई स्कूल और यूनिवर्सिटी स्तर पर टीचर ट्रेनिंग को लेकर गहन जानकारी सहित विभिन्न एजुकेशनल चरणों की खोज के लिए समर्पित थे। प्रतिनिधियों को फिनिश एजुकेशन सिस्टम को क्रियान्वित करने, नई और इनोवेटिव एजुकेशन प्रणालियों, टेक्नोलॉजीज के लगातार इंटीग्रेशन और एजुकेशन सफर के दौरान फ्लेक्सिीबिलिटी के महत्व को देखने का सौभाग्य मिला।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here