मुस्लिमों से भाजपा को अधिक मजबूत करने का आह्वान

0
86

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। राष्ट्रीय मुस्लिम पसमांदा महाज की बैठक में मुस्लिमों से भाजपा को और अधिक मजबूत किए जाने का आहवान करते हुए गैर भाजपा दलों से गुमराह न होने को प्रेरित किया गया।
बेहट रोड स्थित गांव ढमोला में आयोजित बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष आतिफ रशीद एवं प्रदेश अध्यक्ष कमर सिद्दीकी, प्रदेश प्रभारी फैसल मंसूरी का कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्होंने मुस्लिम समाज को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने को लेकर भाजपा द्वारा किए गए कार्यों का विस्तार पूर्वक बखान किया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज का हित भाजपा में ही सुरक्षित है। मुस्लिमों के लिए केन्द्र की मोदी सरकार ने अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं निकाल रखी है, जिनका सभी को लाभ लेना चाहिए। मोदी के नेतृत्व में भारत गौरवशाली इतिहास रचने जा रहा है। हमें भाजपा की नीतियांे को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए, ताकि सभी वर्गो के लोगों को इसका लाभ मिल सकें। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों को भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने एवं विपक्ष के मुस्लिमों को गुमराह करने के षड्यंत्र के बारे में समझाया। कार्यक्रम में जिला प्रभारी रजा सिद्दिकी, मोहम्मद तौसीफ अहमद, मोबीन अहमद, इदरीसी, सलमान शेख, शावेज़ मलिक, डाक्टर शोकीन, अबुज़र गाड़ा, अब्दुल अलीम, तौकीर अहमद गाड़ा, अरबाज, अफ़ज़ल अन्सारी, इसरार मलिक, राहिल अहमद व साजिद अली आदि लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here