अवधनामा संवाददाता
बच्चे जो भी चित्र कागज में उकेरते हैं, वह उनके मन का चित्र होता है: अशोक सोलंकी
सहारनपुर। चेहरे पर हल्की सी मुस्कान, आंखों में चमक, हाथों में एक नई दिशा की ओर बढ़ते हुए, शायद इन्होंने कभी सोचा नहीं होगा, कि वे अपनी कल्पनाओं की शुरूआत स्वयं अपनें ही हाथों से करेंगे और यह खुशनुमा दृश्य देखने को मिला। नेशनल पब्लिक स्कूल में जहां समर कैम्प के समापन समारोह में कैलीग्राफी एवं चित्रकला का आगाज हुआ, एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में लीशा क्रिएटिविटी हब द्वारा ज्वाला नगर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में कैलीग्राफी एवं ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर कोतवाल अशोक सोलंकी, डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान एवं एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष रश्मि टेरेंस, नेशनल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सिम्पल मकानी द्वारा बच्चों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, मुख्यातिथि नगर कोतवाली प्रभारी अशोक सोलंकी ने कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं, उन्हें पेंटिंग के जरिए अपने मन की स्याही को भरने दें, बच्चे जो भी चित्र कागज में उकेरते हैं, वह उनके मन का चित्र होता है, प्रतियोगिता के दौरान थाना प्रभारी ने बच्चों के उत्साह को बढ़ाते हुए कहा कि बच्चे जो भी चित्र बनाते हैं, उन्हें बनाने दें, उन्हें किसी भी प्रकार का आदेश ना दें, इससे वे दिग्भ्रमित हो जाते हैं, इसलिए उन्हें उनकी मन की करने दें, लीशा क्रिएटिविटी हब की डायरेक्टर लिशा सिडाना ने बताया की पिछले 15 दिनों में बच्चों ने जो कुछ भी सीखा है आज उन्होंने ब्रश और रंगों के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया है, इस मौके पर सब इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष कश्यप, भाजपा युवा नेता चन्द्र शेखर, आयुष जैन, राहुल सिडाना,जसपाल भट्टी,आयुष जैन, विदुषी मगन, पूजा आहूजा सहित बच्चों के अभिभावक मौजूद रहें।