बुलावा पत्र: फरवरी 2020 में फतेहपुर सेना भर्ती रैली

0
88

बुलावा पत्र: फरवरी 2020 में फतेहपुर सेना भर्ती रैली

लखनऊ, 04 दिसम्बर 2020

वर्ष 2019-20 के लिए फतेहपुर सेना भर्ती रैली की सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई)
01 नवंबर 2020 को आयोजित की गई थी। सफल उम्मीदवारों को कॉल अप पत्रो (बुलावा
पत्रो) का वितरण आरओ (मुख्यालय) लखनऊ कैंट में 07 दिसंबर 2020 से शुरू होगा।
जिन उम्मीदवारों ने उपरोक्त परीक्षा में मेरिट सूची बनाई है, उन्हें प्रशिक्षण केंद्रों पर
भेजने हेतु कॉल अप पत्रो (बुलावा पत्रो) को प्राप्त करने के लिए सूचित किया जाता है।
उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि सरकार द्वारा जारी कोविड-19 से संबंधित
दिशानिर्देशों का पालन करें। कार्यालय परिसर में प्रवेश करते समय मास्क पहनना अनिवार्य
है।
उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया जाता है कि उनके पास अधिकृत / नामित
सरकारी अस्पताल से कोविड-19 नकारात्मक रिपोर्ट होना चाहिए। प्रेषण के दिन से पहले
कोविड-19 नकारात्मक रिपोर्ट दो दिन से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।
कॉल अप पत्रो (बुलावा पत्रो) के वितरण की अनुसूची निम्नानुसार हैं: –
S.
No.
Date RMDS No. Timing
(a) 07 Dec 2020 From 1001 upto 2270 0900 hrs -1700 hrs
(b) 08 Dec 2020 From 2271 upto 3490 0900 hrs -1700 hrs
(c) 09 Dec 2020 From 3491 upto 6050 0900 hrs -1700 hrs
(d) 10 Dec 2020 From 6051 आगे 0900 hrs -1700 hrs

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here