नन्ही गौरैया को वापस बुलाए, लगाएं कृत्रिम घोंसला रखे दाना पानी।

0
26

काकोरी लखनऊ। मेरी प्यारी गौरैया संरक्षण समिति के अध्यक्ष महेश साहू (पंक्षी प्रेमी)द्वारा मोहान रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय ग्वालपुर में गौरैया संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम व निबंध, चित्र कला प्रतियोगिता आयोजित की गई ।‌

गौरैया के कृत्रिम घोंसले व मिट्टी के पात्र का वितरण किया गया साथ ही सभी को गौरैया संरक्षण की शपथ दिलाई गई।‌
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता व समिति के संरक्षक राजेश उपाध्याय अधिवक्ता उपस्थित रहे।
पक्षी प्रेमी महेश साहू ने मुख्य अतिथि राजेश उपाध्याय का पुष्पगुच्छ, भेंट कर सम्मान किया।

राजेश उपाध्याय ने कहा कि हम सब को मिलकर नन्ही गौरैया संरक्षण के लिए प्रयास करने होंगे, क्योंकि नन्ही गौरैया एक घरेलू चिड़िया है जो हम सबके बीच रहना चाहती है पर उसके रहने का सुरक्षित स्थान ना होने के चलते गौरैया कि संख्या कम हो गई है।हम सब मिलकर नन्ही गौरैया को वापस बुलाने के लिए छोटा छोटा प्रयास करें।

पंक्षी प्रेमी महेश साहू ने कहा कि नन्ही गौरैया हमसे रूठकर कर दूर चली गई है, हम सब मिलकर नन्ही गौरैया को वापस बुलाना है, अपने घरो के बाहर नन्ही गौरैया के कृत्रिम घोंसले लगाएं व इस तपती धूप में कोई पक्षी प्यास से मृत्यु का शिकार ना हो इसके लिए अपनी छतो , घर के बाहर मिट्टी के पात्र में पानी व दाना रखे।

इस मौके पर प्रधानाध्यापिका अरूणा गुप्ता, सहायक अध्यापिका अनुष्का गौतम, समाजसेवी सोहनलाल साहू, अवनीश सिंह, सहित छात्र छात्राएं व उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here