अवधनामा संवाददाता
ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की तृतीय वर्ष की कैडेट वैष्णवी मिश्रा को गणतंत्र दिवस शिविर दिल्ली 2024 में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डी जी कमेंडेशन कार्ड अवार्ड से नवाज़ा गया। साथ ही वैष्णवी को गणतंत्र दिवस के सांस्कृतिक समारोह के संचालन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार भी प्राप्त हुआ किया। डीजी एनसीसी कमेंडेशन कार्ड पुरस्कार, साहसिक खेलों, प्रशिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों या एनसीसी कैडेटों द्वारा सामाजिक या सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर एन.बी सिंह एवं ए.एन.ओ डॉ ले. बुशरा अलवेरा ने कैडेट को शुभकामनाएं दी।