केरल के कोठमंगलम में एक चर्च ने सड़क परनमाज़पढ़ रहे सैकड़ों मुस्लिमों के लिए दरवाज़े खोलकर धार्मिक सौहार्द की मिसाल कायम की।
दरअसल, बीते शनिवार को एर्नाकुलम ज़िले के कोठमंगलम में All India Professional Congress द्वारा CAA के विरोध में एक रैली निकाली गई।
इस रैली में मौजूद सैकड़ों मुस्लिमों को जब मग़रिब (शाम की नमाज़) पढ़ने के लिए जगह नहीं मिली तो कोठमंगलम के ‘सेंट थॉमस चर्च’ ने इन नमाज़ियों का दिल खोलकर स्वागत किया।
Anti-CAA protests: Kerala Church holds IUML organised Namaz after Youth Congress leader and AIPC State President convinced Church https://t.co/qMGfwJG6bg
— Nupur J Sharma (@UnSubtleDesi) December 30, 2019
चर्च की इस नेक दिली के चलते सैकड़ों लोग एक साथ नमाज़ पढ़ पाए। मुवत्तुपुझाह से कोठमंगलम तक निकाली गयी इस रैली में कांग्रेस समेत सीपीआईएम व आईयूएमएल के कई नेता भी मौजूद रहे।
जब ये रैली कोठमंगलम पहुंची तो शाम की नमाज़ का वक़्त हो रहा था. ऐसे में सड़क पर ही नमाज़ पढ़ने को मजबूर कार्यकर्ताओं को चर्च ने अपने यहां नमाज़ पढ़ने की सहूलियत दी।
A Kerala church allowed hundreds of Muslims to pray on its premises on Saturday, earning tributes for setting an example in communal amity amid the divisive citizenship controversy. https://t.co/en4oCRGRdX
— The Telegraph (@ttindia) December 30, 2019
इस दौरान सबसे ख़ास बात ये रही कि चर्च के पादरी ने ख़ुद आईयूएमएल नेता सैय्यद मुनव्वर अली को वज़ू (नमाज़ से पहले हाथ-पैर धोने की रस्म) के लिए पानी की पेशकश की।
आईयूएमएल नेता सैय्यद मुनव्वर अली ने अपने फ़ेसबुक पर इसका ज़िक्र करते हुए लिखा चर्च के पादरी द्वारा हम लोगों का इस तरह से स्वागत करना वहां आए ईसाई भक्तों को भी बेहद अच्छा लगा।
आईयूएमएल नेता सैय्यद मुनव्वर अली ने अपने फ़ेसबुक पर इसका ज़िक्र करते हुए लिखा चर्च के पादरी द्वारा हम लोगों का इस तरह से स्वागत करना वहां आए ईसाई भक्तों को भी बेहद अच्छा लगा।
इस दौरान मुनव्वर अली ने चर्च में एक साथनमाज़पढ़ रहे लोगों का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा-
हमारे देश के लाखों लोग इसी तस्वीर को तो देखना चाहते हैं। दोस्तों इस देश को नष्ट होने से बचाना है तो प्यार को अपना हथियार और अपनी एकजुटता को अपनी ढाल बनाएं।
साभार :सिआसत
Also read