स्टाल लगाकर गल्ला व्यापारियों ने किसानों को वितरित किये चना मसाला व शर्बत

0
279

अवधानामा संवाददाता

राठ। आज नवीन गल्ला मंडी में भीषण गर्मी को देखते हुए गल्ला मंडी में आये हुए किसानों एवं मजदूरों को गल्ला व्यापारियों ने स्टाल लगाकर ठंडा शरबत व चना का वितरण किया गया। जिसको ग्रहण कर लोगों ने राहत की सांस ली है।
बताते चले कि इस समय नौ तपा का प्रकोप होने पर पूरे नगर क्षेत्र में गर्मी ने अपने सारे रिकार्ड तोड़ आमजन को खासा हलाकान कर रखा है। ऐसे में नगर की कृषि उतपादन मंडी समिति में अपना अनाज बैचने आये किसानों व वहाँ काम करने मजदूरों का और भी बुरा हाल है। जिसको ध्यान में रखकर आज गल्ला मंडी के व्यापारियों ने स्टाल लगाकर किसानों को निशुल्क चना मसाला व ठंडा शर्बत वितरित किया।
इस दौरान गल्ला व्यापारी अरविन्द अनुरागी,धीरज पुरवार, अशोक गुप्ता (कुड़ार वाले) , रोहित साहू, मुकेश अनुरागी,करन सिंह यादव, बीरेंद्र गुप्ता बंगरा वाले आदि लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here