माँ और गुरुवर जी की आरती करने से मिलता है भक्ति, ज्ञान और आत्मशक्ति- माधव

0
151

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। हर माह की भांति आज श्री श्री 1008 संकट मोचन हनुमान मंदिर कचहरी परिसर में मासिक महाआरती का क्रम रखा गया। जिसमें सबसे पहले गुरुवर जी के जयकारे रामसिंह जी ने लगाये और मा के जयकारे भगवती मानव कल्याण संगठन जिला ललितपुर के कोषाध्यक्ष भगवत कुशवाहा ने लगाये तीन-तीन बार शंख ध्वनि कर साधना क्रम को पूरा किया। जिसकी समापन बेला पर भगवती मानव कल्याण संगठन ललितपुर के जिला अध्यक्ष माधव यादव ने चिंतन दिये है कि हम सभी लोगो को नशा मुक्त मांसाहार मुक एवं चरित्रवान जीवन जीते हुए धर्मरक्षा, राष्टरक्षा और मानवता कि सेवा के लिए सदा अग्रसर रहना चाहिए हम सभी लोगो को नित्य प्रतिदिन सुबह और शाम को साधना करने के बाद 20 मिनट ध्यान जरूर लगाना है, अपने दोस्त भाई, रिश्तेदारों को,आस पड़ोस वालों महाआरती कि सूचना जरूर देना है अगर कोई किसी भी प्रकार से परेशान है तो उसको महाआरती में लेकर जरूर आया करे जिले एवं सभी टीम प्रमुख, पदाधिकारियों, गुरूभाई एवं गुरु बहनों को नववर्ष 2024 के सिद्धाश्रम पत्रिका के सदस्य जरूर बनना है, उन्होंने जानकारी दी है कि भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के 46 लोकसभा झांसी- ललितपुर संसदीय सीट से प्रत्याशी अनिल पटेल को सासंद का प्रत्याशी घोषित किया गया है। इस मौके पर भगवती मानव कल्याण संगठन ललितपुर के जिला कोषाध्यक्ष भगवत कुशवाहा जी,वृषभान नरवरिया, अमर सिंह,सोहन तिवारी,अशोक कुमार, ज्ञानचन्द्र,अनरथ सिंह,,प्रसंन, सुबोध, इन्दर सिंह सोलंकी,, अर्जुन, सुरेश, अमित, सुधीर शर्मा, अक्षत कुमार, एन्जल, कमलेश, पूरनसिंह, रामसिंह, ब्रजेन्द्र, शयामलाल कुशवाहा, बहन नीतू, कृतिका लोधी, रेखा आदि सभी गुरूबहिने एवं गुरू भाई उपस्थित रहे आरती के बाद शक्तिजल और प्रसाद का वितरण किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here