बु.वि.सेना ने जमीनों के बढ़े हुए सर्किल रेट के विरोध में धरना प्रदर्शन किया

0
70

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। बु.वि.सेना ने स्थानीय कंपनी बाग में सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा जमीनों के सर्किल रेटों की की गई मूल्यवृद्धि और विसंगतियोंके विरोध में धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि पूर्व में 2019 की रेट लिस्ट सूची के अनुसार 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि की जा सकती थी परंतु 01-12-2022 की जारी लिस्ट में अत्यधिक वृद्धि की गई है। 2019 की रेट सूची में आवासीय प्लॉट के 3 रेट निर्धारित थे जिसमें 3 मीटर से 6 मीटर तक तथा 6 मीटर से अधिक रास्ते के सेगमेन्ट में से 6 मीटर का कॉलम खत्म कर दिया गया है। सिगमेन्ट पर पहले 15 मीटर पर गहराई तक कोई यदि प्लॉट लेता है तो उस पर मालियत के आधार पर सिगमेन्ट की दर के अनुसार स्टाम्प शुल्क अदा करता था इसके बाद आवासीय भूमि का रेट निर्धारित था। वर्तमान रेट सूची में 15 मीटर से अधिक गहराई पर भी सिगमेन्ट लगा दिया गया है जो कि न्यायसंगत नही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान रेटलिस्ट में सभी सिगमेन्टों पर व्यवसायिक रेट निर्धारित कर दिये गये हैं जो कि सरासर गलत हैं और भविष्य में इस रेट के तहत कोई भी बैनामा होना सम्भव नहीं है क्योंकि इससे बैनामा की मालियत पांच गुनी बढ़ जायेगी। कहा कि वर्तमान रेटसूची के अनुसार ललितपुर शहर अंदर हद में कृषि भूमि क्रय नहीं की जा सकती है। इसके अनुसार यदि कोई व्यक्ति कृषि भूमि लेता है तो उसे स्टाम्प शुल्क वर्गफुट में अदा करना होगा, जो कि कहीं से भी न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि ललितपुर शहर सीमा के बाहर 3 किमी. तक कोई भी व्यक्ति भूमि क्रय करता है तो उसे 3000 वर्गफुट तक आवासीय रेट देना होगा बाकी पर कृषि भूमि के सर्किल रेट देना होंगे जो कि न्यायोचित नहीं है जबकि पूरी भूमि पर कृषि का सर्किल रेट लगना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि 2019 की रेट सूची में 20 गांव निर्धारित हुए थे जिनका नियमानुसार नोटीफिकेशन हुआ था परंतु वर्तमान रेटसूची में बिना नोटीफिकेशन के 10 गांवों की और वृद्धि कर दी गई है तथा रोड से लगे हुए नंबरों के निर्धारण सही से नहीं किया गया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे स्टेशन तिराहे से देवगढ़ रोड रेलवे क्रॉसिंग तक पहले की सूची में जो सिगमेन्ट था चूंकि अब ओवरब्रिज का निर्माण हो चुका है तो ओवरब्रिज के नीचे आने वाली आबादी का सिगमेन्ट खत्म किया जाना चाहिए। कहा कि उ.प्र. में बुन्देलखण्ड क्षेत्र अत्यन्त पिछड़ा क्षेत्र है। ललितपुर की जनता अत्यन्त गरीब एवं पिछड़ी है और इस भोलीभाली जनता पर नये सर्किल रेट लादना कहीं से भी न्यायोचित नहीं है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि जनहित में सर्किल रेट मूल्यवृद्धि का वापिस लेना अपरिहार्य है। मांगें नहीं माने जाने की दशा में बु.वि.सेना उग्र आन्दोलन छेडऩे को बाध्य हो जायेगी। धरना प्रदर्शन में सुधेश नायक, मगन सोनी, कदीर खां, राजकुमार कुशवाहा, पुष्पेन्द्र शर्मा, भजन कुशवाहा, प्रदीप साहू, सुरेश रैकवार, टिंकू सोनी, नंदलाल ग्वाला, विनोद साहू, पुष्पेन्द्र राठौर, मनोज सैनी, भगवानदास कुशवाहा, पंकज रैकवार, अनिल अहिरवार, हरदीपसिंह, कामता भट्ट, अमित जैन आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here