अवधनामा संवाददाता
बैठक कर जताया आक्रोश, बढ़ते संक्रमण व मौत के आंकड़ों पर जतायी चिन्ता
ललितपुर। (Lalitpur) बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कंपनी बाग में सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ललितपुर में कोविड-19 कोरोना वायरस के बढ़ते हुए केसों पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई। सेना प्रमुख हरीश कपूर ने कहा कि उ.प्र. में होने वाले पंचायत चुनाव के कारण कोरोना गांव गांव तक फैलने का अंदेशा हो गया है। अभी तक गांव की आबादी कोरोना के संक्रमण से बची हुई है परन्तु पंचायत चुनाव के कारण कोरोना का विकराल रूप धारण करने का अंदेशा बना हुआ है। इसलिए सरकार को पंचायत चुनाव तत्काल प्रभाव से रद्द करने की आवश्यकता है।
सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू कहा कि ललितपुर में जिला प्रशासन को कोविड अस्पतालों एल 1 तथा एल 2 को जिला मुख्यालय पर स्थित किसी कॉलेज परिसर या सरकारी परिसर में स्थापित किया जाये। इससे दूरदराज से आये मरीजों को सही समय पर समुचित इलाज मुहैया हो सके। इसके अलावा कोविड अस्पतालों में बेहतर सुविधायें, सेनीटाईजेशन, ऑक्सीजन सिलेण्डर, वेन्टीलेटर, दवाईयां और मरीजों को दिया जाने वाला गुणवत्तायुक्त भोजन की व्यवस्था एकदम चाकचौबन्द हो। उन्होंने कहा कि गम्भीर मरीजों के इलाज में प्रयुक्त होने वाले रेम्डेसिविर इन्जेक्शन की उपलब्धता रखी जाये। आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए जिला मुख्यालय पर यूनिट स्थापित होने की आवश्यकता है। अभी आरटीपीसीआर की रिपोर्ट आने में दो तीन दिन लग जाते हैं। तब तक मरीज गम्भीर स्थिति में पहुंच जाते हैं। ऐसे में जिला मुख्यालय पर आरटीपीसीआर जांच की यूनिट जिला अस्पताल में स्थापित होती है तो कुछ ही घंटों में उसकी रिपोर्ट प्राप्त हो सकेगी और मरीजों को समुचित इलाज मिल सकता है। अभी कोरोना की जांच के बहुत ही कम काउंटर उपलब्ध है। ऐसे में जिला अस्पताल में जांच कराने के लिए हजारों की भीड़ लग रही है तथा लोगों घंटो अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में और अधिक संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है। जांच के और काउंटर बढ़ाने की आवश्यकता है। कहा कि पूरे देश इस समय कोरोना महामारी के कठिन दौर से गुजर रहा है। ऐसे उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोरोना गाईडलाईन का सभी को पालन करना है। सभी को मास्क लगाने के साथ दो गज की दूरी रखनी है और अपनी बारी आने पर सभी पात्र लोगों को टीकाकरण कराना है।
इस मौके पर हेमन्त, राजकुमार कुशवाहा, हरविन्दरसिंह सलूजा, अमरसिंह, मुन्ना त्यागी, कदीर खान, राजेन्द्र राजपूत, मगनलाल, मुन्ना भैलोनी, अजय कुमार वर्मा, प्रमोद धानुक, पुष्पेन्द्र शर्मा, नन्दराम कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, भगवत प्रसाद रैकवार, गंगाराम साहू, दिनेश कुशवाहा, गणेश प्रसाद, खुशाल बरार, शिखर उमरिया, कामता भट्ट, देवीलाल, नन्दू सोनी आदि उपस्थित रहे।