अवधनामा संवाददाता
डीआरएम झांसी को ज्ञापन सौंपा
ललितपुर। बु.वि.सेना द्वारा सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में ललितपुर रेलवे आदर्श स्टेशन पर रिजर्वेशन विन्डो बढ़ाये जाने को लेकर एक ज्ञापन ललितपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से डी.आर.एम. झांसी को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि ललितपुर आदर्श स्टेशन जो कि अब जंक्शन बन चुका है परंतू इन सबके बाबजूद यहां आधारभूत सुविधाओं की भारी कमी है। इस कारण जनता में बहुत रोष व्याप्त है। ललितपुर जंक्शन होने कारण उत्तर मध्य रेलवे का एक महत्वपूर्ण स्टेशन साबित होता जा रहा है। धार्मिक प्रमुख स्थल होने के साथ-साथ ग्रेनाईट उद्योग, बजाज पावर प्लांट, आनंदपुर तीर्थ क्षेत्र आदि के कारण यहां पर यात्रियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। परंतु यहां पर मूलभूत सुविधाओं का बहुत अभाव है। उन्होंने डी.आर.एम. रेलवे से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि ललितपुर स्टेशन पर स्थित कई विन्डों में से एक ही विन्डों चालू रहने के कारण यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या के सापेक्ष एक ही बुकिंग विन्डों के काम करने से यात्रियों की लंबी लाईन लग जाती है और जब तक किसी यात्री का नंबर आता है तब तक उसकी ट्रेन छूट जाती है। उन्होंने रेल प्रशासन से यह भी मांग की है कि आरक्षण की दो विन्डों होने के बाबजूद एक ही विन्डों के काम करने से रिजर्वेशन कराने वालों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। ऐसे में एक ही विन्डो होने कारण भीड़भाड़ और धक्कामुक्की के कारण चोर बदमाश और जेबकतरे सक्रिय हो जाते हैं और और लोगों की जेबों पर हाथ साफ करने से बाज नही आते हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी मांग की है कि नियमानुसार सीनियर सिटीजन, विकलांगों और महिलाओं के लिए एक अलग विन्डो की महती आवश्यकता है। उन्होंने यह भी मांग की है कि रेलवे प्लेटफार्मों और स्टेशन पर असामाजिक तत्वों और जेबकतरों का भी जमावड़ा रहता है। ज्ञापन देते समय महेन्द्र अग्निहोत्री, राजेन्द्र गुप्ता, सुधेश नायक, हेमंत जैन, सिद्धार्थ शर्मा, आनंदमोहन दुबे, अमरसिंह बुन्देला, मुन्ना त्यागी, बृजेश पारासर, पुष्पेन्द्र शर्मा, रिषभ शुक्ला, रवि रैकवार, छोटू कुशवाहा, घनश्याम कुशवाहा, गौरव विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
Also read