कार का शीशा तोड़ ताबड़तोड़ चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,दो शातिर पहुंचे गए जेल–

0
339

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर,कूरेभार। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव की टीम ने बड़ी सफलता पाई है। बारात में दूल्हे की कार का शीशा तोड़कर बेशकीमती सामान जेवर गायब करने वाले शातिर गैंग का पर्दाफाश कूरेभार थाना क्षेत्र से किया गया है। तलाश वांछित अभियुक्त व्यक्ति दौरान अभियुक्तगण अक्षय जायसवाल पुत्र पुरुषोत्तम जायसवाल निवासी ग्राम खोधवा मजरे विसांवा थाना बल्दीराय,कुलदीप प्रसाद उर्फ आनन्द प्रसाद पुत्र लक्ष्मन प्रसाद निवासी ग्राम खोधवा मजरे विसांवा थाना बल्दीराय को धनपतगंज जाने वाली रोड पर नहर की पुल के पास बह्द ग्राम सरैया वीरान थाना कूरेभार से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 2 पिट्ठू बैग में रखे कैमरा चार्जर बैट्ररियाँ,स्टैण्ड बैग,डाटा केबल,फ्लैश बैट्री,व दो अदद पर्स जिसमें रखे आधार कार्ड,ड्राईविंग लाईसेंस,पेन कार्ड, एटीएम कार्ड व 1000 रुपया नगद व 2 पुराने इस्तेमाली वाहन के टायर,थाना बल्दीराय में घटित घटना से सम्बन्धित छीनी गयी एक मोटर साईकिल हीरो स्पेलडर प्लस बिना नम्बर 1 मोबाईल फोन रियलमी व दो कट्टा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद की गयी।गिरफ्तार आरोपियों को जरिये न्यायालय जेल रवाना किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here