Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshव्यापारी सरकार की अनदेखी से बहुत निराश है-राजकुमार यादव

व्यापारी सरकार की अनदेखी से बहुत निराश है-राजकुमार यादव

लखनऊ | रहीमनगर क्षेत्र के व्यापारियों की एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष श्री राजकुमार यादव जी की उपस्तिथि में ज़ूम एप्प के द्वारा आयोजित की गयी , जिसमे व्यापारियों ने सर्वसम्मति से श्री गुफरान अहमद को अध्यक्ष ,श्री कृपाशंकर गुप्ता और पंचम साहू को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , भानु वर्मा और मोहम्मद सारिक को उपाध्यक्ष ,श्री गुंजन लोधी को महामंत्री , श्री आकाश यादव को कोषाध्यक्ष , श्री वीरेंदर जायसवाल को संगठन मंत्री, श्री प्रदीप लोधी को सचिव और श्री विराट सिंह को सलाहकार मनोनीत किया |
बैठक में व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री मोहम्मद अफजल , श्री राहुल वर्मा , श्री अजय वर्मा , श्री शैलेन्द्र लोधी , श्री मोहम्मद सिद्दीक , श्री राहुल यादव , संदीप लोधी , मोहम्मद आरिफ , सुरेश कुमार , राम बाबु , दीपेन्द्र , उस्मान , तारिक , चन्दन यादव आदि व्यापारी उपस्थित रहे |

प्रदेश अध्यक्ष श्री राजकुमार यादव ने कहा कि इस महामारी के दौर में व्यापारी ने करोना योद्धा के रूप में काम किया है लेकिन व्यापारी सरकार की अनदेखी से बहुत निराश है , जल्द ही व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री से मिलकर व्यापारियों की पीड़ा उनके समक्ष रखकर उसके निराकरण की मांग करेगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular