Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhव्यापार मंडल व पत्रकारों की बैठक

व्यापार मंडल व पत्रकारों की बैठक

अवधनामा संवाददाता

अतरौलिया आज़मगढ़। क्षेत्राधिकारी ने व्यापार मंडल व पत्रकारों संग की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश। बता दे कि आज मंगलवार थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी सिद्धार्थ तोमर, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक गौरव शर्मा ,थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी ने नगर पंचायत के व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व पत्रकारों संग एक बैठक कर आवश्यक दिशा दिए। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के प्रत्येक व्यापारी बंधुओं के दरवाजे पर रात में जनरेटर अथवा इनवर्टर से प्रकाश की व्यवस्था की जाए। व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए, यदि सीसीटीवी कैमरे बंद हो तो उसे सही कराया जाए। व्यापारियों को कोई समस्या हो तो तत्काल अधिशासी अधिकारी या थाने को सूचित करें। किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें। व्यापार मंडल के अध्यक्ष नवनीत जयसवाल ने बताया कि इन दिनों नगर पंचायत में कुछ संदिग्ध किस्म के व्यक्तियों को देखा जा रहा है जो कि यहां के नहीं हैं।, अलग-अलग तरह के भेष बनाकर मांगने का काम करते हैं। थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी ने बताया कि अगर इस तरह का कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है जिसपे लोगों को शक हो उसकी तत्काल सूचना हमें दें। प्रशासन हमेशा व्यापारियों के साथ है। वहीं व्यापारिक संगठनों के लोग भी प्रशासन का साथ दें। पुलिस प्रशासन पर अपना विश्वास बनाए रखें ।इस मौके पर नवनीत जायसवाल, प्रवीन मद्धेशिया, आशीष निषाद, राजेश सिंह ,आकाश मोदनवाल, रजत मद्धेशिया, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular