विकास से जुडी योजनाओं मे अप्रत्यक्ष रूप से व्यापार व उद्योग को लाभ होगा

0
807

अवधनामा संवाददाता

कानपुर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों की जी एस टावर, बास मंडी, कोपरगंज मे एक आकस्मिक बैठक मे कहा गया कि अंतरिम बजट मे कोई खास उम्मीद नहीं थी इसके बावजूद बजट आशान्वित है | कहा गया कि जुलाई मे आने वाले आम बजट से नई उम्मीद बनी हुई है |
बैठक मे भारतीय उद्योग व्यपार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि इस आम बजट मे कोई भी टैक्स न लगाकर या न बढाकर आम व्यापारी को राहत दी गई है इस आम बजट मे 2 करोड़ घर बनाने की घोषणा से इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े निर्माण सामग्री के उद्योग व व्यापार बढ़ेगा और एम एस एम ई मे व अन्य विकास से जुडी योजनाओं मे अप्रत्यक्ष रूप से व्यापार व उद्योग को लाभ होगा | बैठक मे महानगर अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह ने कहा कि रक्षा क्षेत्र मे बजट बढ़ने से भी रक्षा सेक्टर मे सप्लाई करने वाले व्यापारियो व उद्यमियों को व्यापार मिलेगा जिससे अप्रत्यक्ष रूप से लाभ होगा और सभी घोषित विकास वाली सभी योजनाओ मे भी व्यापारियों व उद्यमियों मे लाभ होगा |महानगर वरिष्ठ महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने ने कहा कि जुलाई मे आने वाले बजट से हम सब को उम्मीदें रहेगी और दो करोड़ घरो के बनने मे लोहा व सीमेंट सहित निर्माण सामग्री के व्यापारियो व उद्यमियों को सीधा लाभ होगा |महानगर युवा अध्यक्ष आशीष मिश्र ने* कहा कि इस अंतरिम बजट मे उम्मीदें तो कम थी लेकिन रिसर्च मे एक लाख करोड़ के फंड मे भी अपरोक्ष रूप से व्यापारियों व उद्यामियों को लाभ होगा |
महानगर कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश आहूजा ने कहा कि भारत सरकार के इस अंतरिम बजट के उपरांत जुलाई मे आने वाले पूरे बजट मे ओ डी ओ पी के तहत आने वाले उद्यामियों व व्यापारियो को आशा व उम्मीद है | बैठक मे प्रमुख रूप से किशोर सक्सेना,भूपिंदर सिंह राजा,मनीष वंसदानी, नितिन टेकवानी,शंकरलाल दूसेजा, विक्की कुकरेजा,खेमचंद दूसेजा,रवि चंद्र, सुरेश तेजवानी, प्रकाश दूसेजा, दीपक पंजाबी, संदीप बुलानी आदि थे |

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here