(अपडेट) पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर तीर्थ यात्रियों से भरी बस खड़े वाहन से टकराई, चार की मौत

0
120

बरेसर थानांतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मुस्सेपुर गांव के पास खड़े हाइवा (ट्रक) में अयोध्या से 36 तीर्थ यात्रियों से भरी बस टकरा गई। दुर्घटना में बस में सवार 32 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें अब तक चार लोगों की मौत हो गई। घायलों में से 11 लोगों को मऊ और 21 लोगों को गाजीपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि मूलरूप से बिहार के विक्रमगंज से एक प्राइवेट बस में सवार 36 तीर्थ यात्रियों का जत्था श्रीराम मंदिर अयोध्या दर्शन करने आया था। दर्शन पूजन कर सोमवार की सुबह सब वापसी कर रहे थे। बस बरेसर थाना क्षेत्र के मुस्सेपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खड़े हाइवा (ट्रक) में पीछे से घुस गई। हादसे में चालक सहित चार लोगों के मौत हो गई है। इनकी शिनाख्त बस चालक राम निवास (45 वर्ष), कमला देवी (65 वर्ष), विनोद सिंह और सुनीता सिंह शामिल हैं। ये सभी भोजपुर बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस टीम की मदद से वाहनों को हाईवे से हटाया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here