हाइवे पर जनरथ बस में अचानक लगी आग से बस खाक, सभी यात्री सुरक्षित

0
115

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। लखनऊ अयोध्या नेशनल हाईवे पर बाराबंकी की सीमा पर रोडवेज की जनरथ बस में अचानक आग लग गई। चालक की सतर्कता से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। धधकती आग में पूरी बस जल गई।
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर अवध डिपो की बस लखनऊ की ओर जा रही थी। इस दौरान अचानक बस के अगले हिस्से में आग जलने लगी। यह देखकर चालक ने बस रोक दी और आनन-फानन में परिचालक की सहायता से बस के अंदर बैठी 40 से अधिक सवारियों को बाहर निकाला।
सूचना पाने के बाद लखनऊ और बाराबंकी से फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। अफरातफरी के बीच फायर बिग्रेड की गाड़ियां बस की आग बुझाती। तब तक बस जल चुकी थी। केवल उसका ढांचा खड़ा था। बस में आग लगने के कारण करीब एक घंटे तक हाइवे पर एक तरफ का यातायात प्रभावित रहा। इस दौरान हाइवे पर दोनों और लंबा जाम लग गया और लोग दहशत में दिखे। घटना की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here