अवधनामा संवाददाता
सात की हालत गंभीर तीन दर्जन घायल
अयोध्या। कोहरे के प्रथम दिन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खड़ी ट्रक से टकराई सवारी से भारी प्राइवेट बस सात की हालत गंभीर तीन दर्जन से अधिक घायल हो गए, घटना की जानकारी मिलने पर यूपीडा की गश्ती दल टीम ने एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए सौ शैय्या अस्पताल कुमारगंज भिजवाया, डॉक्टरों ने सात की हालत गंभीर देखते हुए, मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर कर दिया अन्य घायलों का इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना अमेठी जिले के बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के माइल स्टोन 68.900 पर सत्थिन के पास की है। बस पर सवार एक घायल जगदीश प्रसाद 74 निवासी अरसा, आजमपुर थाना हंसवर ने बताया कि अंबेडकर नगर से निजी बस से शामली में संतराम पाल के कबीरपंथी आश्रम पर तीन दिन के भंडारे में शामिल होने के लिए मालीपुर, फूलपुर व टांडा आदि गाँव के पास से पचास श्रद्धालु 26 नवम्बर को गए थे।वहाँ से रात में लौट रहे थे।सुबह घना कोहरा था।एक्सप्रेस वे पर साइड में एक ट्रक खड़ी थी।सुबह 6 बजे बस पीछे से ट्रक में टकरा गई जिससे बस में सवार लगभग 40 यात्री घायल हो गए।बस में पीछे से आकर एक कार भी टकरा गई उस पर सवार दो लोग घायल हो गए तथा
ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया
सात लोग गंभीर रूप से घायल
मीना 54 वर्ष, शिवानी 9 वर्ष, शिवप्रसाद 85 वर्ष, अर्चना 33 वर्ष, संतोष तिवारी 45 वर्ष, कमला 50 वर्ष, श्रवण 30 वर्ष की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।वही घायल गुड़िया 30 वर्ष, महेंद्र दास 44 वर्ष, सुभद्रा 75 वर्ष, जगदीश प्रसाद 74 वर्ष, सरिता 28 वर्ष, रंजीत 35 वर्ष को भी गंभीर चोटें आई है कई जगहों पर इन लोगों को फैक्चर हुआ है जिनका इलाज अस्पताल में ही चल रहा है।सीएमएस डॉ रजत चौरसिया ने बताया कि सात लोगों की हालत गंभीर थी जिन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, वहीं सात लोगों को भर्ती कर लिया गया है। अन्य जो लोग थे उन्हें मामूली चोटे आई थी जिनका उपचार कर दिया गया वे लोग अपने घर भी चले गए।घटना की जानकारी मिलते ही अयोध्या सीएमओ डॉ संजय जैन अस्पताल पहुंचकर सीएमएस डॉ रजत चौरसिया के साथ घायलों का हालचाल जाना।