Wednesday, August 27, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiश्रद्धालुओं से भरी हाफ डाला में बस ने मारी टक्कर, दो दर्जन...

श्रद्धालुओं से भरी हाफ डाला में बस ने मारी टक्कर, दो दर्जन श्रद्धालु घायल

मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुँचे, घायलों को अस्पताल पहुँचाया

रामनगर बाराबंकी। तेज रफ्तार परिवहन निगम की बस ने श्रद्धालुओं से भरी हाफ डाला में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते हाफ डाला सड़क मार्ग के किनारे गड्ढे में पलट गया। उस पर सवार दो दर्जन श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को एम्बुलेंसों के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले गई। प्राथमिक उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन लोगों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। प्राप्त विवरण के अनुसार आज कजरी तीज के पावन अवसर पर सीतापुर व बाराबंकी जनपद के कई गांवो के लगभग तीन दर्जन श्रद्धालु हाफ डाला नंबर यू पी 32 एन एन 8288 पर सवार होकर जनपद गोंडा स्थित प्रसिद्ध दुखहरण नाथ मंदिर पूजन अर्चन व जलाभिषेक के लिए गए थे। जलाभिषेक कर वापस लौटते समय दिन में लगभग 1 बजे जब हाफ डाला बांदा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकट चंचल अंचल ढाबे के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार परिवहन निगम की रायबरेली डिपो की बस संख्या यू पी 78 के एन 0271 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाफ डाला सड़क मार्ग के किनारे स्थित गहरे गड्ढे में जा गिरा जिसके चलते उस पर सवार 45 वर्षीय रामगोपाल पुत्र हरिशंकर 50 वर्षीय जयकरन पुत्र सियाराम 50 वर्षीया फूलमती पत्नी राजकुमार निवासी गण ग्राम बिशनापुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर 52 वर्षीय मनीराम पुत्र मिश्रीलाल 45 वर्षीय श्यामलाल पुत्र हीगा 32 वर्षीय बबलू पुत्र सोहनलाल 14 वर्षीय अनुज पुत्र रामदास 45 वर्षीय रामदास पुत्र मिश्रीलाल 15 वर्षीया लक्ष्मी पुत्री मिश्रीलाल निवासी गण ग्राम हक्काबाद थाना बड्डूपुर बाराबंकी 35 वर्षीय मनोज पुत्र भगवानदीन हुसैनगंज थाना सिधौली 32 वर्षीया सुनीता पत्नी मनोज हुसैनगंज सिधौली सीतापुर 30 वर्षीय संदीप पुत्र प्यारेलाल रमनगरा थाना अटरिया सीतापुर 55 वर्षीया राकेशा पत्नी राकेश कुमार मवैया थाना रामपुर कला सीतापुर 35 वर्षीय शंकर पुत्र राधेश्याम सैनी विजवन थाना बड्डूपुर बाराबंकी 48 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र पाटन दीन खिंजना थाना बड्डूपुर 32 वर्षीया पूनम पत्नी पुनादींन मल्लावां बड्डूपुर 35 वर्षीय पुनादीन पुत्र रामसागर मल्लावां बड्डूपुर 30 वर्षीया पम्मी पत्नी नीरज छावन थाना रामपुर कला 25 वर्षीया पूजा पत्नी विनय कुमार मरेली नैमिष 40 वर्षीया रूल मती पत्नी राजकुमार सहित लगभग दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर नायब तहसीलदार बीपी तिवारी व सैयद तहजीब हैदर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे इंस्पेक्टर सुभाष यादव अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर सरोज भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंसों के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले गए। जहां पर मौजूद डॉक्टर हाशिम अंसारी अरुण कुमार फार्मासिस्ट खालिद व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा आनन फानन मे इलाज शुरू किया प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर घायल रामगोपाल जयकरन शंकर दिनेश कुमार रुलमती सहित 6 घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। बस चालक बुढ़वल चौराहे पर बस खड़ी कर फरार हो गइल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular