लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कंटेनर से टकराई बस, 3 की मौत, 12 घायल

0
196

थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार को अयोध्या से दर्शन कर वृंदावन जा रही श्रद्धालुओं की एक बस, कंटेनर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक किशोर सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

गुजरात राज्य के बड़साल निवासी चालक मनीष पुत्र नानुबाई 2 नवंबर को गुजरात से एक मिनी बस में 19 यात्रियों को लेकर देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिए निकला था। यात्रियों के जत्थे ने सबसे पहले अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन किए। शुक्रवार को बस वृंदावन के लिए आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से होते हुए आगरा की ओर जा रही थी। श्रद्धालुओं के अनुसार जैसे ही बस थाना नसीरपुर क्षेत्र के 54 किमी माइल स्टोन के पास पहुँची, तभी पीछे से एक आयशर कैंटर ने तेजी से बस को ओवरटेक किया। इस दौरान वाहनों को रगड़ से बचाने के लिए बस के चालक ने मिनी बस को दूर करने का प्रयास किया तभी अचानक बस आगे जा रहे एक कंटेनर से टकरा गई। हादसा होते ही बस में मौजूद श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। घटना को देखकर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर यूपीडा कर्मी व नसीरपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिन्होंने राहत बचाव कार्य करते हुए तत्काल सभी घायलों को बस से निकालकर अस्पताल भिजवाया। घायल श्रद्धालुओं में एक महिला को सैफई पीजीआई, 5 को मेडिकल कॉलेज फिरोज़ाबाद तथा आधा दर्जन श्रद्धालुओं को शिकोहाबाद के जिला सयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। शिकोहाबाद में इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने किशोर युग (13) पुत्र मिलन निवासी खड़गपुर जिला सिलवास दमनदादर नगर हवेली को मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही रैफर किए गए घायलों में से दो अन्य की मौत इलाज के दौरान और हो गई। इस प्रकार इस हादसे मृतकों की संख्या किशोर सहित तीन हो गई है।

इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया का कहना है कि एक बस सड़क पर खड़े कंटेनर से टकराई है। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यातायात व्यस्था सुचारु है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here