जालौन में 40 बारातियों से भरी बस की टक्कर, 5 की मौत

0
109

अवधनामा संवाददाता

उरई (जालौन)। जालौन में 40 बारातियों से भरी बस को डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर से बस पटलियां खाती हुई सड़क किनारे खंती में जा गिरी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 से अधिक बाराती घायल हैं। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद बस की छत अलग होकर सड़क की दूसरी साइड में जाकर गिरी। कई बाराती झटके में बाहर आकर गिर गए। घटना माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र की है। हादसा रात करीब 2 बजे हुआ।
बताया जा रहा है कि मडैरा के रहने वाले मूलचरण पाल के दो बेटे सुनील और प्रमोद की शादी रामपुरा के रामधनी की दो बेटी संध्या और उपासना से तय हुई। शनिवार रात शादी में शामिल होकर सभी बाराती वापस बस से लौट रहे थे। बस (MP 30 P 1127) गोपालपुरा के पास पहुंची थी, तभी सामने से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। अंधेरा होने के चलते काफी देर तक बारातियों को मदद नहीं मिल पाई। बाद में स्थानीय लोगों और राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत से बस मे फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इलाज के लिए माधौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने कुलदीप सिंह (36) रघुनन्दन (46), सिरोभान (65), करन सिंह (34) और विकास (32) को मृत घोषित कर दिया।
जबकि अन्य कई की हालत नाजुक होने पर उन्हें उरई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। डीएम चांदनी सिंह हादसे में घायल लोगों का हालचाल जानने मेडिकल कॉलेज पहुंची। रविवार सुबह क्रेन के जरिए बस को खंती से बाहर निकाला गया। बस में अब सिर्फ ढांचा बचा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here