लखनऊ: प्रदेश भर में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। ठंड के चलते कोहरे की अधिकता के कारण सड़क हादसों का सिलसिला भी लगातार जारी है। ऐसे में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया।
जहां फतेहाबाद थाना क्षेत्र में गाँव सिकरारा के पास एक्सप्रेस-वे पर आगरा से लखनऊ जा रही एक वोल्वो बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि लखनऊ एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा के पास सोमवार को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एसी बस अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे सर्विस रोड पर जाकर पलट गई। वहीं फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरारा के पास एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक खड़ा था, जिसका टायर फट गया था।
घने कोहरे के चलते बस चालक को दूर से ट्रक नहीं दिखा। पास आने पर ट्रक दिखा, तो चालक ने बस को बचाने का प्रयास किया। लेकिन बस अनियंत्रित हो गई और 20 फीट नीचे सर्विस रोड पर जाकर पलट गई। आसपास के लोग घटनास्थल पर मदद के लिए दौड़ पड़े।
हादसे की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस और यूपीडा के कर्मचारी और प्रभात कुमार फतेहाबाद मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। जहां स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला। सभी घायलों को अस्पताल में भेजा गया, जिनमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त में लगी हुई है। वहीं क्रेन की मदद से एसी बस को सर्विस रोड से हटवाया गया है। हालांकि आगरा से लखनऊ जाने वाले रूट को डायवर्ट कर दिया गया है।
Also read