श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बुधवार शाम दो बसों के टकरा जाने से बड़ा हादसा हो गया। जिसमें 3 लोगों की जान चली गई और 17 यात्री घायल हो गए। मरने वालों में एक 13 साल की बच्ची भी शामिल है। यह हादसा जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर चिची माता मंदिर के पास हुआ।
हादसा उस समय हुआ जब जम्मू से हरिद्वार जा रही बस नानके चक के पास पहुंची और चालक ने अपनी बस धीमी की थी, उसी समय पीछे से तेज गति से आ रही सुपरफास्ट बस ने टक्कर मार दी। टकराने वाली एक बस यूपी रोडवेज की के सहारनपुर डिपो की है। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
सांबा जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ भारत भूषण ने बताया कि हादसे में सामान्य घायल 10 यात्रियों को सांबा जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है और 7 गंभीर घायलों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जान गवाने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
स्थानीय लोगों की मदद से हुआ रेस्क्यू
इस भीषण घटना के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पतालों तक पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा ओवरस्पीड की वजह से हुआ। यूपी रोडवेज की बस को ज्यादा नुकसान हुआ। इसलिए घायलों में ज्यादातर लोग यूपी रोडवेड की बस में सवार लोग हो सकते हैं।
मरने वालों की हुई पहचान
हादसे में सभी मरने वालों की पहचान कर ली गई है। उनकी पहचान सांबा के रहने वाले कसूरी लाल राजपुरा, बाटाला पंजाब की रहने वाली महिला मांगी देवी, बाटाला पंजाब की रहने वाली बच्ची तानिया के रूप में हुई है।
एलजी मनोज सिन्हा ने दुख व्यक्त किया
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस घटना के बाद दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे डोडा और सांबा में सड़क हादसों में लोगों की जान जाने से वह बेहद दुखी हैं। उपराज्यपाल सिन्हा ने जिला प्रशासन को घायल हुए लोगों को हर संभव मदद के निर्देश दिए है।
जान गवाने वालों के परिजनों को मिलेंगे एक-एक लाख रुपये
हादसे के तुरंत बाद जिला उपायुक्त सांबा अनुराधा गुप्ता सहित जिला प्रशासन और पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। जिला आयुक्त सांबा ने हादसे में जान गवाने वालों के परिवार को एक-एक लाख, गंभीर रूप से घायलों को 50 हज़ार और मामूली घायलों दस-दस हज़ार रूपए देने का एलान किया।
जम्मू-कश्मीर में बस हादसा, 3 की मौत:जम्मू-पठानकोट हाइवे पर 2 बसें टकराईं, 17 यात्री घायल
Also read