Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeपटरियों पर फिर दौड़ी बर्निंग ट्रेन

पटरियों पर फिर दौड़ी बर्निंग ट्रेन

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगने से हड़कम्प मच गया. बोगी में आग लगने के बाद इसमें सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है. इस दुर्घटना की वजह से दहशत ज़रूर फैल गई लेकिन किसी भी यात्री को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा है.

जानकारी के अनुसार दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी सी-5 में हरिद्वार के पास कंसरो स्टेशन के पास अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते बोगी धू-धू कर जलने लगी. मामला दोपहर 12 बजे का है.

ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. वरिष्ठ रेल अधिकारियों को अलर्ट किया. ट्रेन की बोगी सी-5 की खिडकियों से आग की लपटें निकल रही थीं. ट्रेन को रोककर यात्रियों को निकाला गया. उसे ट्रेन से काटकर अलग किया गया.

यह भी पढ़ें : तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए यशवंत सिन्हा

यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी को अस्पताल से छुट्टी

यह भी पढ़ें : साहित्य प्रेमियों की निगाहें बिल्कुल नई किताबों पर

यह भी पढ़ें : बदलेगा मौसम का मिजाज़, यूपी के इन जिलों को किया गया एलर्ट

ट्रेन की इस बोगी में 35 यात्री सवार थे. ट्रेन की दूसरी बोगियों में यात्रियों को एडजस्ट कराने के बाद ट्रेन को देहरादून के लिए रवाना कर दिया गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular