सेंधमारी गैंग का खुलासा, दो महिला समेत सात गिरफ्तार

0
91

 

 

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। तरयासुजान थानाक्षेत्र की पुलिस ने इलाके में हो रहीं घरो और दुकानों में सेंधमारी कर चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। जिसमे सेंधमारी करनें वाले अन्तर्राज्जिय गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बड़ी संख्या में जेवर, बर्तन, मोबाईल और नकदी के साथ चोरी में प्रयोग होने वाले समान के साथ बाइक बरामद किया है। इन साथ सदस्यीय चोरो के गैंग में दो महिलाएं भी शामिल है जो रेकी कर चोरी की घटनाएं में सहायता करते हैं। सभी को पुलिस ने जेल भेजा है। एसपी ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को नकद इनम भी देने की घोषणा किया।
जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर कार्यवाही करते हुए कुशीनगर के तरयासुजान पुलिस औऱ सर्विसलान्स टीम ने बड़ी सफलता हासिल किया है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बतया की घुमन्तु किस्म के ये लोग अलग अलग हिस्सों में भर्मण कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे जिनको पकड़ना काफी मुश्किल थी।  पुलिस टीम ने सर्विलान्स की मदद से कुल आठ लोगो को गिरफ्तार किया। पुलिस की बतायी कहानी के अनुसार यह अन्तर्राज्जिय  गिरोह के सदस्यों में 6 पुरुष और 2 महिला समेत 8 लोग गिरफ्तार किए गये। यह गिरोह बड़े शातिर तरीकों से बंद पड़े दुकान और मकान की रेकी करते और ताला खिड़की तोड़कर सेंध लगादेते। सेंधमारी के बाद वहां जेवर, कपड़े, बर्तन, फोन आदि जो भी समान मिल जाते उनको लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं। इस गिरोह से क्षेत्र के लोग काफी परेशान थे कई घरों को निशाना बना बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके थें। पुलिस इनको काफी दिनों से तलाश रही थी यूपी में घटना को अंजाम देने के बाद बिहार प्रांत में भाग जाते थे। जिससे पुलिस को इनको पकड़ने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
महिलाएं छोटे बच्चों को गोद मे लेकर करती थी रेकी
घटना के तरीकों का पर्दाफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, गिरोह की दो महिलाएं जो छोटे बच्चों को गोद में लेकर गांव में जाकर घरों दुकानों के पास रेंकी  करती थी। फिर गिरोह के पुरुष सदस्यों को रास्ता और घर का पूरा डिटेल बताती थी। रेकी के आधार पर गिरोह के सदस्य उन घरों और दुकानों  में पहुँच लोहे की सरिया व सब्बल  का प्रयोग करके ताला तोड़ देते थे। घर में रखा कीमती सामान जेवर कपड़ा मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो जाते थे। गिरफ्तारी के बाद गिरोह के पास से ₹109000 नगद, चांदी के 28 जेवर, पीले धातू का 14 जेवर चोरी के 9 मोबाइल चोरी की मोटरसाइकिल और घटना में प्रयुक्त समान लोहे की रॉड बरामद हुई। सभी को जेल भेज दिया गया। वही पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार के इनाम की घोषणा किया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here