बुन्देलखण्ड विकास सेना ने किया कैंडल लाइट लेकर जंगी प्रदर्शन

0
170

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। बुंदेलखंड विकास सेना के सैकड़ों सैनिक स्थानी कंपनी बाग में इक_े हुए। सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में वहां से गगनभेदी नारे लगाते हुए स्थानीय घंटाघर पर पहुंचे, जहां पर किया सेना ने जबरदस्त प्रदर्शन कर जन समस्याओं के निस्तारण को लेकर सदर एसडीएम को समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। सेना की प्रमुख मांगे अत्यधिक बारिश होने की वजह से खरीफ की फसल व सब्जियां हुई चौपट किसानों को तत्काल मुआवजे की की जाए घोषणा, बीमा राशि उपलब्ध कराई जाए। दूसरी मांग महिला व पुरुष हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की जबरदस्त अभाव जिसकी वजह से मरीजों को बहुत परेशानी हो रही है। तीसरी मांग बयाना नाला पुल जब तक कंप्लीट नहीं हो रहा तब तक संपर्क मार्गों किया जाए दुरुस्त शहर की खस्ता हालत रोडो को ठीक किया जाए, सिद्धन देवगढ़ रोड तत्काल ठीक कराई जाए नगर की मुख्य सड़कों पर हुए गड्ढों का पेच वर्क कर शीघ्र कराया जाए। इस दौरान पवन शर्मा, नंदराम कुशवाहा, खुशाल बरार, नंदू सोनी, छोटू चोपड़ा, विजय कुशवाहा, महेंद्र राजपूत, महेंद्र अग्निहोत्री, सुदेश नायक, राजेंद्र गुप्ता, राजमल बरया, राजीव पटवारी, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, सुनील अग्रवाल, विजय उपाध्याय, परवेज पठान, हरीश खन्ना, मनोज शर्मा, हेमंत जैन, आनंद मोहन दुबे, विक्रम लोधी, राजकुमार कुशवाहा, अमरसिंह बुंदेला, पुष्पेंद्र शर्मा, टिंकू सोनी, राज सोनी, बृजेंद्र पाराशर, आनंद सेन, प्रदीप पंडित, विनोद साहू, कबीर खान, गौरव विश्वकर्मा, पहाड़सिंह, रामस्वरूप, रोहित यादव, जगदीश झा, मुआजिब पठान के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here