बुन्देली लोक कला साहित्य एवम् संस्कृति के संरक्षण एवम् संवर्धन हेतु बुंदेलखंड महोत्सव का आयोजन आगामी 21 नवंबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अनुरागिनी संस्था द्वारा किया जा रहा है जिसमें बुंदेलखंड में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने आज सहकार भारती उत्तर प्रदेश के दारुलशफा स्थित प्रदेश कार्यालय में बुंदेलखंड महोत्सव की तैयारी को लेकर हो रही बैठक में जानकारी दी बुंदेलखंड महापरिषद एवम् बुंदेलखंड सांस्कृतिक एवम् सामाजिक सहयोग परिषद के सहयोग से बुंदेलखंड महोत्सव में बुन्देली चितेवारी कला(भित्ति चित्रकला) की प्रदर्शनी ,आत्मनिर्भर भारत में बुंदेलखंड की भूमिका विषयक संगोष्ठी एवम् कलाकारों का सम्मान तथा बुन्देली सांस्कृति कार्यक्रमों आल्हा गायन राई नृत्य, दिवारी नृत्य तमुरा वाद्य यंत्र के साथ देवी गीत अचरी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम मे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवम् दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के महानिदेशक एल वेंकटेश स्वर लू मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे ।
इस अवसर पर बुंदेलखंड सांस्कृतिक एवम् सामाजिक सहयोग परिषद के अध्यक्ष महेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि बुंदेलखंड महोत्सव में बुन्देली कला संस्कृति एवम् व्यंजनो का रसपान करने का अवसर मिलेगा । बुंदेलखंड महोत्सव की तैयारी को लेकर हो रही बैठक में उपाध्यक्ष सुरेंद्र अग्निहोत्री महासचिव कैलाश जैन, कृष्ण कुमार ओझा, ब्रजेश कुमार तिवारी ,राजाराम सिंह ,धर्मेश राठौर ,अरविंद शाक्या अजय कुमार सिंह, अरविंद मिश्रा हिरेंद्र मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।