नागपंचमी पर बुंदेली दीवारी नृत्य का हुआ आयोजन

0
215

अवधनामा संवाददाता

अतर्रा रोड स्थित महावीरन बगिया में जमकर थिरके कलाकार

बांदा। नागपंचमी के मौके पर नटराज जन कल्याण समिति की ओर से अतर्रा रोड स्थित जमुनादास महावीर बगिया में बुंदेली दीवारी लोकनृत्य का आयोजन किया गया। वहां पर अखाड़े में कलाकारों ने विधिवत पूजन अर्चन करते हुए मनमोहक दीवारी नृत्य किया। मार्शल आर्ट योग पर आधारित दीवारी लोकनृत्य देखकर लोग गदगद हो गए।
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, अशोक कुमार त्रिपाठी जीतू, विद्यासागर द्विवेदी, शिवकुमार गुप्ता, संत कुमार गुप्ता, सत्यनारायण सक्सेना, प्रभाकर तिवारी, राजेंद्र कुमार तिवारी, शोभाराम कश्यप, सुशील तिवारी, बीके शर्मा, संजय निगम अकेला, पंकज रावत, आरसी योगा, सुमन पटेल, आनंदपाल, अंगद पाल, श्याम बाबू पाल, दिलीप कुमार गुप्ता, दीनदयाल सोनी, राम प्रसाद सोनी, राज करन पाल, श्रीपाल, लाला पहलवान, बाबू पहलवान, रामकिशुन, सत्यदेव कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, अमित गौतम, रमाशंकर, देशराज सिंह, अजय यादव, राकेश प्रजापति सहित नगर के लोग मौजूद रहे। इस दौरान अखाड़ा परिसर में राज्यमंत्री ने पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम का संचालन पंकज रावत ने किया। अंत में नटराज जन कल्याण समिति के सचिव रमेश पाल ने सभी अतिथियों का आभार जताया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here