बुण्देली संस्कृति में हथियारों का शौक, महिलाएं भी पीछे नहीं

0
443

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

युवती की अवैध असलहे के साथ फोटो वायरल

मौदहा हमीरपुर। बुण्देलखण्ड में हथियारों का शौक इतना सिर चढकर बोल रहा है कि आएदिन नाजायज तमंचे या हथियारों के साथ युवको की फोट़ो वायरल होती रहती हैं लेकिन इस मामले में अब युवतियां भी पीछे नहीं है और हथियारों का शौक पाल रही हैं।
इस समय एक फोट़ो बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक युवती नाजायज तमंचा लिए हुए दिखाई दे रही है शोसल मीडिया पर वायरल इस फोट़ो पर रिवाल्वर रानी, लेडी सिंघल, शेरनी जैसे कमेंट्स आ रहे हैं।हालांकि वायरल फोट़ो कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपरौंदा निवासी युवती की बताई जा रही है।इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी है और पुलिस लगातार युवती की तलाश कर रही है।जल्द ही युवती को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here