हजपुरा, अम्बेडकरनगर दिनदहाड़े गोली की तड़तड़ाहट से पूरा बाजार दहल गया। स्कॉर्पियो से पहुंचे बदमाशों ने असलहा, रॉड, ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया। जिससे अफरातफरी मच गई। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली दुकान में दाढ़ी बनवाने के लिए बैठे एक आदमी के पेट में लग गई जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज बदमाशों की तलाश शुरू कर दिया है।
घटना पलई रामनगर बाजार में दोपहर बाद करीब 4:30 घटित हुई। पलई कल्याणपुर निवासी जय हिंद यादव और चंद्र शेखर यादव उर्फ मुन्ना के बीच जमीन के मामले में रुपए के लेनदेन का विवाद चल रहा था।दोनों पट्टीदार है जमीन खरीद फरोख्त का काम करते हैं।इसी जमीन की बिक्री अथवा खरीदारी में दोनों एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गए।जमीन की मध्यस्थता टेकीपुर के रणविजय सिंह ने की थी।
बुधवार दोपहर बाद जयहिंद यादव बाजार में एक दुकान पर बैठे थे।इसी दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन से आधा दर्जन के करीब असलहा धारी बदमाश पहुंचे और दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग शुरू कर जय हिंद पर रॉड हाकी आदि से हमला कर दिया। भीड़ नजदीक न पहुंच सके बदमाशों ने ईंट पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।पिटाई से जय हिंद गंभीर रूप से घायल हो गए।
भतीजे जय हिंद यादव के ऊपर हमला देख उनके चाचा देवेंद्र पहुंचे जिन्हें बदमाशों ने पीट दिया।बाजार वासियों को बीच बचाव को आते देख स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दिया।जिससे निकली गोली जैतपुर गांव के राम केवल उर्फ विजय यादव के पेट में लग गई।जो खून से लथपथ वही गिर पड़े। उनका इस विवाद से कोई लेना देना नहीं था।
बदमाशों ने टेकीपुर के रणविजय सिंह को भी चाकू, राड़ व ईंट से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब तक हिम्मत जुटा कर बाजारवासी घटना स्थल पर पहुंचते सभी बदमाश स्कॉर्पियो से भाग निकले। उधर विजय कुमार यादव की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को तत्काल अस्पताल ले गई और बदमाशों की तलाश शुरू कर दिया।