डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। सोमवार को उपजिलाधिकारी डुमरियागंज डॉ० संजीव दीक्षित के निर्देश के क्रम में तहसीलदार डुमरियागंज के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा वार्ड नंबर- 11 श्रुतिकीर्तिनगर नगर पंचायत भारतभारी ग्राम करौता तप्पा सगरा तहसील डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर स्थित गाटा संख्या 110/00.041हे पर ग्रामवासी राम सुंदर राम रेख व रामतेज द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटवाया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल विपिन तिवारी, संजय वरुण, सत्येंद्र मिश्रा, इरशाद सहित नगर पंचायत भारतभारी की टीम और पुलिस बल मौजूद रहा।
Also read